गौतम बुद्ध नगर। 19 जनवरी 2026 को भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा एलजी चौराहे से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल पहुंची। संगठन ने अपर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपकर पूर्व सांसद व विधायकों की पेंशन बंद करने और उत्तर प्रदेश पुलिस व जवानों की पुरानी पेंशन चालू करने की मांग की। साथ ही होमगार्ड व पीआरडी जवानों के लिए 10 हजार रुपये मासिक पेंशन की भी मांग उठाई गई।







बिजली और खाद की किल्लत पर नाराजगी जताते हुए कार्यकर्ताओं ने मांग की कि जनपद में फुंके हुए ट्रांसफार्मर 12 घंटे के भीतर बदले जाएं और सुबह 9 बजे तक निर्बाध बिजली सहित कुल 18 घंटे आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान सुमित शर्मा, हरजीत भाटी, योगेश भाटी, सचिन प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।









