Image Source : ANI जग्गी वासुदेव और अमित शाह समारोह के दौरान कोयंबटूर: केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर ईशा फाउंडेशन में आयोजित विशेष समारोह में भाग लिया। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव इस समारोह का नेतृत्व कर रहे हैं। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आपने जो स्थान बनाया है वह न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि यह योग, साधना, भक्ति, पश्चाताप और मुक्ति का स्थान है। ईशा योग केंद्र ने योग के माध्यम से कई लोगों के जीवन में सकारात्मकता लाई है। आदियोगी की यह प्रतिमा हमें हमारी आध्यात्मिक यात्रा के 112 तरीकों का अनुभव और पहचान कराती है। यहां आने पर हमें पता चलता है कि जीवन का अंतिम गंतव्य ‘शिवत्व’ प्राप्त करना है। ईशा योग केंद्र युवाओं को