पुलिस ने किया रिश्तेदार के अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पुलिस ने किया रिश्तेदार के अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा दो अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी अवैध संबंधों के शक में अपने ही एक रिश्तेदार का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले दो आरोपियों को दशाश्वमेध पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में नामजद किए गए निर्दोष लोगों को हटाकर असली आरोपियों को पकड़ा है क्या है पूरा मामलापुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विरु कुमार (25) और दिलीप कुमार (22) के रूप में हुई है, दोनों वाराणसी के रहने वाले हैं पूछताछ में दिलीप ने बताया कि उसका दोस्त विरु अपनी भाभी और दूर के रिश्तेदार विशाल कुमार के बीच अवैध संबंध होने का शक करता था। इसी वजह से विरु ने विशाल को रास्ते से हटाने का फैसला किया ऐसे दिया वारदात को अंजाम दिलीप ने बताया कि 3 अगस्त 2024 को विरु ने विशाल को पार्टी के बहाने बुलाया तीनों अपनी मोटरसाइकिल से निकले और रास्ते में शराब खरीदी। उन्होंने विशाल को खूब शराब पिलाई। बाद में जब वे रामचंदीपुर पुल पर पहुंचे, तो उन्होंने विशाल को चाकू मारकर गंगा नदी में फेंक दिया। उन्होंने विशाल का मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी नदी में फेंक दिया। इसके बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए पुलिस ने कैसे किया खुलासाशुरुआत में, पीड़ित के परिवार ने गांव के ही छोटलाल और उनकी बेटी पर शक जताया था। लेकिन पुलिस ने मामले की गहन जांच की और पाया कि वे निर्दोष थे। पुलिस ने सबूतों के आधार पर विरु और उसके दोस्त दिलीप को मुख्य आरोपी के रूप में पहचाना और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है इस गिरफ्तारी से पुलिस ने एक गंभीर अपराध का पर्दाफाश किया है और यह भी साबित किया कि गहन जांच से ही असली अपराधियों तक पहुंचा जा सकता है

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!