किशोरी को बहला-फुसला ले जाने के मामले में वांछित अभियुक्त को थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देश ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0057/2025 धारा 137(2)/87 बी०एन०एस० से सम्बन्धित प्रकाश में आये वांछित अभियुक्त कुली निवासी अलोनी लालपुर थाना को अनौला गांव के पास मोड़ से गिरफ्तार कियागया उक्त सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपहृता पीड़िता उम्र करीब 15 वर्ष को थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा सकुशल बरामद किया जा चुका है घटना दिनांक 25.02.2025 को वादिनी मुकदमा प्रार्थिनी ने खुद की नाबालिग बहन उम्र 15 वर्ष को विपक्षीगण द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में मुकदमा बी0एन०एस० पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है मुखबिर की सूचना मिली कि नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर ले जाने वाला अभियुक्त अनौला गांव के पास मोड़ पर खड़ा है जल्द किया जाएगा तो पकड़ जाएगा लालपुर पांडेपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने अपनी टीम को बताया टीम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम लालपुर पांडेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद यादव अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे
