गजब हो गया! फेरे लिए दूल्हे के साथ और विदाई हुई प्रेमी के साथ ? बाराबंकी में दूल्हे के उड़े होश फेरे पूरे, विदाई अधूरी! प्रेमी के साथ नई-नवेली दुल्हन रफूचक्कर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बाराबंकी: जिले में एक विवाह समारोह के दौरान अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब विदाई से ठीक पहले दुल्हन अपने प्रेमी के साथ भाग निकली।

यह घटना तब घटी जब शादी की सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं।​जानकारी के अनुसार, दूल्हा पूरी तैयारी और उत्साह के साथ 11 वैन लेकर बारात पहुंचा था। शादी की सभी रस्में शांतिपूर्ण तरीके से निपटा ली गई थीं। वर और वधू पक्ष विदाई की तैयारियों में जुटे थे, तभी खबर मिली कि दुल्हन गायब है। जांच-पड़ताल करने पर पता चला कि वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो चुकी है।​इस खबर के मिलते ही शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम छा गया। दूल्हा इस धोखे को बर्दाश्त नहीं कर सका और खबर सुनते ही अपनी सुध-बुध खो बैठा। वर पक्ष को बिना दुल्हन के ही बैरंग लौटना पड़ा।

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!