मीरजापुर में 10-दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी: सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी रौनक!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित 10-दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी ने बी०एल०जे० ग्राउण्ड, महुवरिया, मीरजापुर में ज़ोरदार तरीके से दस्तक दे दी है।

रिपोर्ट विकास तिवारी

प्रदर्शनी के दूसरे दिन, यानी 9 दिसंबर को, इसकी रौनक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से और बढ़ गई।​परिक्षेत्रीय ग्रामोंद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आगाज़ 08.12.2025 को हुआ था। आज, प्रदर्शनी में लोकगायक श्री विद्या सागर प्रेमी और उनकी टीम ने अपनी शानदार लोकगीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।​

🛍️ स्थानीय उत्पादों को मिल रहा बढ़ावा

​प्रदर्शनी केवल मनोरंजन का केंद्र नहीं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने का एक मंच भी है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मीरजापुर के समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर भारी भीड़ देखने को मिली। इन स्टॉलों से लोग नमकीन, चिप्स, पापड़, तेल, अचार, मुरब्बा, लकड़ी के सामान और स्लीपर जैसी चीज़ों की ख़रीददारी कर रहे हैं। इससे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोज़गार मिल रहा है और उनकी आमदनी में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है।​इसके साथ ही, प्रदेश और विभिन्न राज्यों/स्थानों से आए लगभग 120 खादी एवं ग्रामोद्योगी इकाइयों ने कुर्ता, पायजामा, सदरी, आयुर्वेदिक दवाइयाँ, अचार, फर्नीचर, मुरब्बा, कश्मीरी शॉल, स्वेटर, क्रॉकरी और खादी के वस्त्रों के स्टॉल लगाए हैं।​

⭐ आकर्षण का केंद्र​

खास तौर पर, कन्नौज से आए इत्र और मीरजापुर के स्टॉल पर बिक रहे साबुन की ख़रीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी। प्रदर्शनी में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे यह उत्सव का माहौल बना रहेगा। यह प्रदर्शनी 17 दिसम्बर 2025 तक चलेगी।

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!