📰 बुलंदशहर: सरकारी ठेके पर खुलेआम लूट! प्रिंट रेट से ₹5 महंगा बिक रहा शराब का क्वार्टर, अधिकारी मौन
रिपोर्ट दीपक चौहान
बुलंदशहर: जनपद बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र के कस्बा छतारी में संचालित देशी शराब की सरकारी दुकान पर शराब उपभोक्ताओं को खुलेआम लूटा जा रहा है। दुकान पर निर्धारित प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेची जा रही है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। हैरानी की बात यह है कि यह अवैध वसूली सरेआम हो रही है, लेकिन कोई भी आला अधिकारी इस मामले का संज्ञान नहीं ले रहा है।
प्रिंट रेट ₹75, पर वसूली जा रहे ₹80 स्थानीय लोगों और उपभोक्ताओं ने बताया कि दुकान पर देशी शराब का एक क्वार्टर जिसका सरकारी प्रिंट रेट ₹75 निर्धारित है, उसे ग्राहकों को ₹80 में बेचा जा रहा है। यानी ग्राहकों से प्रति क्वार्टर खुलेआम ₹5 अधिक वसूले जा रहे हैं। दुकान के कर्मचारियों द्वारा अधिक कीमत मांगने पर विरोध करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
एक ग्राहक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया,
“हमें मजबूरी में यह ₹75 का क्वार्टर ₹80 में खरीदना पड़ रहा है। यह दुकान सरकारी है, फिर भी यहां खुलेआम लूट मची हुई है।”अधिकारियों की चुप्पी पर सवालस्थानीय निवासियों का कहना है कि यह अवैध बिक्री पिछले काफी समय से चल रही है। उन्होंने कई बार इसकी शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।इस पूरे मामले में आबकारी विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सब कुछ जानते हुए भी आला अधिकारी इस अवैध वसूली पर मौन साधे हुए हैं, जिससे दुकान संचालकों के हौसले बुलंद हैं।यह मामला सीधे तौर पर सरकारी नियमों के उल्लंघन और उपभोक्ताओं के शोषण का है।
अब देखना यह होगा कि जनहित से जुड़े इस गंभीर मुद्दे पर आबकारी विभाग कब और क्या एक्शन लेता है, या फिर यह अवैध बिक्री इसी तरह जारी रहेगी।









