🚜 कलवारी विपणन केंद्र पर धान खरीद में मनमानी, छोटे किसान परेशान
रिपोर्ट विकास तिवारी
मड़िहान (मिर्ज़ापुर): मड़िहान तहसील के कलवारी स्थित धान विपणन केंद्र पर खरीद में घोर अनियमितता और भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। क्षेत्र के छोटे और सीमांत किसानों ने आरोप लगाया है कि केंद्र प्रभारी जानबूझकर उनकी धान खरीद को टाल रहे हैं, जबकि बड़े किसानों और व्यापारियों के धान की खरीद कमीशन लेकर तुरंत की जा रही है।किसानों को टालमटोल, व्यापारी मालामालसीमांत किसानों का कहना है कि वे टोकन लेने के बाद भी एक-एक हफ्ते से केंद्र पर अपनी थोड़ी सी उपज लेकर रात-दिन कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे पड़े हैं। केंद्र प्रभारी लगातार उन्हें कल आने का बहाना बनाकर टाल रहे हैं। कई किसानों को यह कहकर लौटाया जा रहा है कि उनकी धान की खरीद अब जनवरी में की जाएगी।किसानों ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके बाद आने वाले कुछ किसानों से कमीशन लेकर उनकी खरीद तत्काल की जा रही है। किसान शालिक राम, रमाशंकर, विजयशंकर, रमेश और रवि समेत अन्य लोगों ने बताया कि व्यापारी बड़े किसानों की जोत बही पर अवैध रूप से हजारों क्विंटल धान की बिक्री चढ़ा रहे हैं। वे प्रति क्विंटल ₹200 कमीशन देकर धान सीधे बोरी में भरकर लाते हैं और उनकी बिना किसी जांच या नमी कटाई के तुरंत तौल करा दी जाती है।बहाने बाजी और धमकी किसानों का कहना है कि केंद्र के प्रभारी ने शुरुआत से ही लघु एवं सीमांत किसानों की खरीद के लिए बोरी का अभाव या मिलों की कमी जैसे बहाने बनाए हैं।पीड़ित किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही धान खरीद की प्रक्रिया में सुधार नहीं लाया गया और छोटे किसानों की उपज खरीदना शुरू नहीं किया गया, तो वे मजबूर होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।प्रशासन का आश्वासनइस पूरे मामले में जब उप जिलाधिकारी मड़िहान, अनेग सिंह से बात की गई, तो उन्होंने जांच कराने और लापरवाही बरतने वाले संबंधित कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है








