पत्रिका में ‘नेताजी’ पर अभद्र टिप्पणी से भड़के सपाई, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर फूंकी प्रतियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सपा का हल्ला बोल: मुलायम सिंह यादव के अपमान पर उबल पड़े कार्यकर्ता, मैगजीन जलाकर जताया विरोध

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के खिलाफ एक समाचार पत्रिका में प्रकाशित आपत्तिजनक सामग्री को लेकर सपाइयों में भारी आक्रोश है। इसी क्रम में गुरुवार को सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया और उक्त पत्रिका का सांकेतिक दहन किया।​प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कड़े शब्दों में कहा कि पत्रिका ने सपा संस्थापक का नाम पौराणिक संदर्भों से जोड़कर न केवल उनका, बल्कि पूरे समाज का अपमान किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि समाजवादी सिपाही अपने नेताजी का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। ऐसी ओछी पत्रकारिता के खिलाफ पार्टी सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराएगी।​इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से अतीक खान, प्रिंस राव, झल्लू यादव, सत्यप्रकाश यादव, संतोष गोयल, दुर्गा प्रसाद सिंह, गोविंदा सोनकर, रवि सोनकर, अंकित यादव, नितिन तिवारी, अर्जुन सोनकर, बबलू अली, जयप्रकाश, रोहन, मेवालाल प्रजापति और दीनानाथ प्रजापति समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!