चंदौली में पुलिस को खुली चुनौती: ₹3 लाख की चोरी के 4 दिन बाद, अब अमन ज्वेलर्स में ₹50 लाख की सेंधमारी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बहादूरपुर में चोरों का तांडव: बुधवार को ₹3 लाख की चोरी, अब रविवार रात ₹50 लाख की सेंधमारी!

4 दिन में दूसरी बड़ी वारदात से व्यापारियों में दहशत

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में पिछले चार दिनों के भीतर चोरों ने दो बड़ी वारदातों को अंजाम देकर स्थानीय पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते बुधवार को हुई 3 लाख रुपये की चोरी का खुलासा अभी हो भी नहीं पाया था कि चोरों ने रविवार देर रात ‘अमन ज्वेलर्स’ को निशाना बनाया और 50 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए।​लगातार हो रही इन सेंधमारी की घटनाओं से पूरे क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।

रविवार देर रात चोरों ने बहादूरपुर गांव में एक और सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया।​अज्ञात चोरों ने गांव में स्थित ‘अमन ज्वेलर्स’ नामक दुकान को निशाना बनाते हुए, पीछे की दीवार में सेंध लगाई और करीब 50 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।

सेंधमारी कर ₹50 लाख का माल पार​दुकान मालिक के अनुसार, शातिर चोरों ने पिछली चोरी की तरह ही इस बार भी सेंधमारी का रास्ता अपनाया। दुकान के पिछले हिस्से से प्रवेश करने के बाद चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ा।​चोरी हुए सामानों की लिस्ट लंबी है, जिसमें लगभग 400 ग्राम सोना, पांच चांदी की पायल, पुराना चांदी का सामान, एक सोने की अंगूठी, चांदी की अंगूठी बनाने का सामान, तथा कुछ नकदी शामिल है। दुकान मालिक की तहरीर के अनुसार, यह चोरी लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की है।

​जांच शुरू, पर स्थानीय लोगों में गुस्सा​

सोमवार सुबह चोरी का पता चलते ही सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा, कोतवाल गगन राज सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बारीकी से घटनास्थल की जांच की और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।​

हालांकि, क्षेत्र में लगातार हो रही इन वारदातों ने पुलिस की रात्रि गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बहादूरपुर गांव के व्यापारियों का कहना है कि जब एक के बाद एक इतनी बड़ी चोरियां हो रही हैं, तो वे अपनी पूंजी और परिवार की सुरक्षा कैसे करें ?

स्थानीय लोग चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द इस ‘सेंधमारी गैंग’ को पकड़े और क्षेत्र में सुरक्षा बहाल करे।

और पढ़ें

चंदौली में बेकाबू हुआ अपराध: हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाओं से दहला जनपद! आखिर कौन है जिम्मेदार?
error: Content is protected !!