मीरजापुर, 7 दिसम्बर 2025 — स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री (भारत सरकार) श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज मिर्ज़ापुर मेडिकल कॉलेज मंडलीय अस्पताल में पीपीपी (PPP) मॉडल पर स्थापित एक नई सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित और फीता काटकर किया।
इस सुविधा से अब गंभीर मरीजों को 24 घंटे सिटी स्कैन मशीन की सुविधा मिल सकेगी।
स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा कदमकेन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि यह सुविधा मिर्ज़ापुर के साथ-साथ सोनभद्र, भदोही, और पड़ोसी रीवा जनपद के मरीजों के लिए भी वरदान साबित होगी।
उन्होंने जोर देकर कहा कि अब मरीजों को सिटी स्कैन के लिए बाहर पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
”विकसित भारत के लिए स्वस्थ भारत की आवश्यकता है। बीमार भारत कभी विकसित भारत नहीं हो सकता।” – अनुप्रिया पटेल उन्होंने बताया कि आधुनिक चिकित्सा प्रणाली में डायग्नोस्टिक (रोग निदान) का महत्व बहुत अधिक है, क्योंकि बीमारी की सही पहचान होने पर ही सही उपचार संभव है। उन्होंने कहा कि सिटी स्कैन एक शक्तिशाली डायग्नोस्टिक सेवा है जिसका लाभ अब 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।अन्य स्वास्थ्य पहल और शिक्षा पर ज़ोरश्रीमती पटेल ने ज़िक्र किया कि यह उनके प्रयासों की एक और कड़ी है, इससे पहले अमृत फार्मेसी का भी शुभारंभ किया गया था, जहाँ दवाइयाँ और सर्जिकल उपकरण खुले बाजार की तुलना में 60 से 90 प्रतिशत तक कम दाम पर मिलते हैं।चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि मिर्ज़ापुर मेडिकल कॉलेज निरंतर उन्नति कर रहा है और जल्द ही यहाँ फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री सहित अन्य विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट (पी.जी.) की पढ़ाई भी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि देश में बेहतर चिकित्सा शिक्षा देने के उद्देश्य से, जहाँ चिकित्सा सुविधा कम है, वहाँ जिला अस्पतालों को संबद्ध करके नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जा रही है।डॉक्टरों और शिक्षकों का स्थान सर्वोच्चअपने संबोधन में उन्होंने डॉक्टर और शिक्षक के पेशे के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “डॉक्टर और शिक्षक का स्थान सदैव ऊंचा रहता है और उनकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती है।”आंकड़ों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक देश भर में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 387 से बढ़कर 818 हो गई है। इसी तरह, एमबीबीएस की सीटें 51,000 से बढ़कर 1,28,000 और पोस्ट ग्रेजुएट की सीटें लगभग 31,000 से बढ़कर 80,000 हो गई हैं, जो देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तिइस अवसर पर छानबे विधायक श्रीमती रिकी कोल, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला कोआपरेटिव बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह पटेल, मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सी.एल. वर्मा, मुख्य अधीक्षक डॉ. एस.के. सिंह, सहित अन्य प्रमुख पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।








