मनरेगा मजदूरों से हाथ उठवाकर सोशल ऑडिट टीम ने किया लाखों का सत्यापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रिपोर्ट विकास तिवारी

गैपुरा। छानबे ब्लॉक के सात गांवों में मंगलवार को सोशल ऑडिट टीम की बैठक संपन्न हुई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा योजना के तहत कराए गए कच्चे व पक्के कार्यों का मनरेगा मजदूरों से हाथ उठवाकर सत्यापन किया गया। काशी सरपती गांव में ऑडिट टीम ने जॉब कार्ड बनवाने के लिए रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया और पोस्टर-पंपलेट वितरित किए।
सोशल ऑडिट टीम ने करनी भावां में प्रधान प्रतिभा मिश्रा की मौजूदगी में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रतीक्षा सिंह, कसधना में प्रधान निर्मला देवी के साथ प्रतिमा सिंह, काशी सरपती में प्रधान संजू देवी के साथ बीआरपी संजय गौरव, जोपा में गोवर्धन पटेल और बीआरपी अभय पांडेय, तथा खैरा में प्रधान आशीष यादव के साथ बीआरपी सती शंकर उपाध्याय ने मनरेगा कार्यों और पीएम आवास का सत्यापन किया। बैठक में मजदूरों ने 500 रुपये दैनिक मजदूरी की मांग उठाई, जिसे ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और बीआरपी ने केंद्र सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन देकर उन्हें संतुष्ट किया। लाखों की लागत वाले कार्यों का सत्यापन मजदूरों से हाथ उठवाकर पूरा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें