नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण से सम्बद्ध सभी आर्किटेक्ट तथा इंजीनियर के साथ बैठक कर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मीरजापुर 20 मई 2025 रिपोर्ट विकास तिवारी
नगर मजिस्ट्रेट/सचिव मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण, मीरजापुर की अध्यक्षता में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण से सम्बद्ध सभी आर्किटेक्ट तथा इंजीनियर की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण की महायोजना-2031 के विकास क्षेत्र में प्रस्तावित ऑन लाइन OBPAS पोर्टल पर दाखिल होने वाले समस्त मानचित्रों के निस्तारण एवं शमन उपविधि-2009 के अन्तर्गत शमनीय एवं अशमनीय मानचित्रों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया , ताकि नियमानुसार ही शमन मानचित्र स्वीकृत किया जाय। प्राधिकरण क्षेत्र के अन्तर्गत होने वाले समस्त अवैध प्लाटिंगों पर अंकुश लगाने एवं अवैध प्लाटिंगों के विरूद्ध उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने पर आम जनमानस को होने वाले क्षति से बचाने के लिए अवैध प्लाटिंगों के स्थल पर आम जनमानस द्वारा भूखण्डों का कय/विक्रय न किया जाय इस हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय तथा भवन निर्माण बगैर मानचित्र स्वीकृत के न हो एवं भवनों का निर्माण स्वीकृत मानचित्र के अनुसार ही किये जाने सम्बन्धी विस्तृत चर्चा कर सभी आर्किटेक्ट एवं इंजीनियरों को भी अपने स्तर से आम जनमानस के बीच प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया ।
बैठक में मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण से डॉ० प्रीति जायसवाल, प्रभारी नगर नियोजक एवं प्रभु नारायण, अवर अभियन्ता (सिविल) तथा मीरजापुर विध्याचल विकास प्राधिकरण से सम्बद्ध समस्त आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें