अग्रहरि समाज के धर्मशाला नव निर्माण पर लगी आम सभा की मुहरउच्चतर अंक पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट विकास तिवारी
मिर्ज़ापुर। अग्रहरि समाज की आम सभा की बैठक घंटाघर स्थित श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि ने संस्था के पूर्व अध्यक्षों व संरक्षक मण्डल के सभी सदस्यों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष ताराचंद अग्रहरि ने कहा की संस्था का डंकीनगंज स्थित स्व.भवानी चरन अग्रहरि स्मृति धर्मशाला जिसका भवन काफ़ी पुराना व जर्ज़र हो गया है। आधुनिक समय के अनुरूप इसके नवीन निर्माण की आवश्यकता है जिससे संगठन के सदस्यों व समाज के विभिन्न तबकों को समय समय पर काम आ पावे इस दृष्टिगत कार्यकारिणी परिषद, कोर कमेटी व संरक्षक मण्डल की अलग अलग बैठकों में निर्माण को हरी झंडी दी जा चुकी है। राष्ट्रीय मंत्री व संस्था के संरक्षक शैलेन्द्र अग्रहरि ने संस्था के विकास पर की सन्देश यात्रा से सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने कहाकि सामाजिक सेवा में निरंतर सक्रिय अग्रहरि वैश्य समाज अपने सामाजिक दायित्वों का लगातार निर्वहन करता है। स्व. भवानी चरन अग्रहरि स्मृति धर्मशाला के नये भवन का नव निर्माण आधुनिक आधार पर होगा। जिसके लिए राष्ट्रीय व प्रादेशिक कार्यकारिणी व स्थानीय संरक्षक मण्डल की स्वीकृति प्राप्त कर ली गयी है। साथ ही साथ पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक लाल बहादुर अग्रहरि की अध्यक्षता में कार्यकारिणी परिषद के पदाधिकारियों व संरक्षक मण्डल की संयुक्त निर्माण समिति की घोषणा भी हो चुकी है। पूर्व जिलाध्यक्ष व संरक्षक ओम प्रकाश अग्रहरि ने नया नक्शा पर सार्वजनिक सहमति के लिए नक्शा प्रस्तुत किया जिसे ध्वनिमत से उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की। आम सभा की मुहर लगने के साथ उन्होंने कहा कि अब धर्मशाला निर्माण प्रक्रिया को गति दी जाएगी। विकास खंड हलिया में भी समाज को नयी भूमि दान में मिल गयी है जिसके निर्माण के लिए भी निर्माण समिति का जल्द गठन कर वहाँ विद्यालय व धर्मशाला निर्माण कराया जाने की सहमति को बहुमत से पारित किया गया। इस दौरान इस विशेष काम को अमली जमा पहनाने वाले हलिया विकास खंड के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण अग्रहरि को सम्मानित किया गया।बैठक में इस वर्ष 2024-25 की विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं में उच्चतर अंको के साथ उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में सिद्धि गुप्ता, संस्कार गुप्ता, अंशिका अग्रहरि, प्रवीण कुमार, शाश्वत अग्रहरि, शुभी अग्रहरि, ओम अग्रहरि सहित दर्जनों युवा शामिल रहे।बैठक का संचालन जिला महामंत्री विमलेश अग्रहरि ने किया। इस दौरान संरक्षक मण्डल के वरिष्ठ सदस्य लाल बहादुर अग्रहरि, ओम प्रकाश गुप्ता, पारसनाथ अग्रहरि, शैलेन्द्र अग्रहरि, श्यामकृष्ण गुप्ता, रामबाबू गुप्ता, प्रेम चंद अग्रहरि, अजय अग्रहरि, सुभाष अग्रहरि, गणेश अग्रहरि, बद्री प्रसाद अग्रहरि, बबलू अग्रहरि, किशन गुप्ता, हिमांशु अग्रहरि, लक्ष्मी नारायण अग्रहरि, अलका गुप्ता, आशा अग्रहरि, पूजा, रवि अग्रहरि, अखिलेश अग्रहरि, सुनीता, चंचल अग्रहरि, अंकित अग्रहरि, त्रिवेणी अग्रहरि, श्याम शरण, रामेश्वर अग्रहरि, कृष्ण कुमार अग्रहरि, अनिल अग्रहरि, राकेश अग्रहरी, ओमप्रकाश, वृहस्पत अग्रहरी, मुकेश अग्रहरि, शिवम अग्रहरि, प्रभुनाथ अग्रहरि, अमरेश चंद, सुरेश अग्रहरी, ठाकुर प्रसाद, त्रिलोकी अग्रहरि, अरुण अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।
