विधायक नगर रत्नाकर मित्र के कर कमलों से बाल विकास छानबे में नव नियुक्त 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रिपोर्ट विकास तिवारी

आज डिनांक 20/3/2025 को विकास खण्ड दानबे के सभागार में भा. विधायक नगर रत्नाकर मित्र के कर कमलों से बाल विकास छानबे में नव नियुक्त 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया । शन अवसर पर बाल विकास सेवा एवं दुष्टाहार विभाग करा भताये व्ग रहे अभियान ” पानी नहीं केवल स्तनपान” का छानबे विकासखण्ड में औपचारिक शुभांटक भी किया गया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अविकारी छानबे है. विकारन कुमार शुक्ल द्वारा कार्यक्रम की घय रूपरेखा पानी नहीं केवल स्तनपान अभियान के विषय में बताया गया। ग्ला खण्ड विकास अधिकारी श्री रामपाल द्वारा लकी नव नियुक्त आंगनबाड़ी को शुभकामना दी गई तला समय बह एवं अनुशासन से कार्य करने का परामर्ष दिया गया। कार्यक्रम में सदीको पंचायत वृजेश सिंह, भुख सेविका श्रीमती बोनी विनीता, ब्लॉक को आर्डिनेटर श्री एवं सोनकर एवं गनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में अपने संबोधन मै मा विधायक द्वारा आंगन‌बाड़ी कार्यकर्तियों को माँ के बराबर का दर्जा देते हुए उनके कार्यो की सराहना की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें