पुलिस के नाक के नीचे परोसे जा रही अवैध शराब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पड़ाव/चंदौली

रात 10 बजे के बाद भी सज रहे मयखाने, शटर डाउन कर बेची जा रही शराब पड़ाव / चंदौली मुगलसराय थाना अंतर्गत जलील पूर चौकी क्षेत्र में रात 10 बजे के बाद भी शराब बिक रहीं है।

कोई शटर के नीचे से तो कोई बगल की दुकान से सप्लाई कर रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि इन पर पुलिस और आबकारी की नजर भी नहीं जाती है। यह दुकानदार नियमों का खुला उल्लघंन कर रहें हैं लेकिन पुलिस और आबकारी विभाग मूक दर्शक बनी बैठी है। इन मयखानों का पता सिर्फ उन पियक्कड़ों को है जो वहां के स्थाई ग्राहक हैं या फिर जिनकी सरपरस्ती में रात 10 बजे के बाद यह शराब की दुकानें रोशन हो रही हैं। इनके पास न तो लाइसेंस है न ही इनकी कोई दुकान है। शराब की दुकानें परचून, पान या किसी अन्य सामान का ठेला लगाते हैं और अपने आस-पास की दुकानों से दिन में शराब की पौवे और अध्धे की बोतल खरीद कर रख लेते हैं। उसके बाद रात में शराब के शौकीनों को यह बोतल 30 से 50 रुपए अधिक लेकर बेचते है। खास बात यह है शराब की इस अवैध कारोबार कई स्थानीय राजनेता के भी नाम आ रहे हैं सूत्रों ने बताया कि पड़ाव से चंद कदं की दूरी पर चौरहट स्तिथ देसी शराब के ठेके पर 24 घन्टे उपलब्ध है मदिरा स्थानीय पुलिस की मिलीभगत या आबकारी विभाग का सय किसके पावर में हो रहा ये खेल है। अवैध तरीके से शराब बेचने का सिलसिला जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें