लंका पुलिस और गो-तश्करों के बीच मुठभेड़ चार गिरफ्तार ट्रक से 24 गोवंश बरामद वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस और गो-तश्करों के बीच रविवार को मुठभेड़ हो गई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लंका पुलिस और गो-तश्करों के बीच मुठभेड़ चार गिरफ्तार ट्रक से 24 गोवंश बरामद वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में पुलिस और गो-तश्करों के बीच रविवार को मुठभेड़ हो गई।

रिपोर्ट: पवन जायसवाल

वाराणसी

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस ने चार गो-तश्करों को गिरफ्तार किया, जिनमें से दो को गोली लगने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।थाना प्रभारी शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में लौटूबीर अंडरपास से करीब 200 मीटर आगे सर्विस लेन पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक (PB07 AB 7523) को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक खतरनाक ढंग से ट्रक को रामनगर की ओर भगाने लगा। पुलिस ने पीछा कर ट्रक को रोका तो उसमें सवार बदमाश भागने लगे।भागते समय दो तस्करों ने पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को घायल कर पकड़ा, जबकि अन्य दो को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। ट्रक की तलाशी में पाया गया कि प्याज की आड़ में भीतर 24 गोवंशों को क्रूरतापूर्वक ठूंसा गया था।मौके पर मौजूद पुलिस टीम और स्थानीय नागरिकों की मदद से गोवंशों को बाहर निकाल कर चारा-पानी की व्यवस्था की गई।गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल थे:थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उपनिरीक्षक नवीन चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रमना उनि. शिवाकर मिश्र, चौकी प्रभारी नगवा, मुख्य आरक्षी हिन्च लाल, आरक्षी अमित शुक्ला, सूरज सिंह, कृष्णकान्त पाण्डेय, पवन कुमार, आशीष तिवारी, हृदय कुमार व राजेश कुमार।

Leave a Comment

और पढ़ें