रिपोर्ट विकास तिवारी
मीरजापुर।नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बीते बुधवार की देर शाम रमईपट्टीवार्ड के परमापुर में पोखरा सुंदरीकरण कार्य का विधिवत पूजन अर्चन कर शिलान्यास किया।बता दे पिछले कई महीनों से यह पोखरा वार्ड के लिए बीमारियों का केंद्र बनता जा रहा था।बरसात के मौसम में इस पोखरे में जलजमाव,गंदगी,बदबू आदि से स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।कुछ सालों पहले इस पोखरे में डेंगू मच्छर के लार्वा पनपने के कारण स्थानीय लोगों को डेंगू जैसी बीमारी की भी सामना करना पड़ा था। स्थानीय लोगों की मांग पर कई बार इस पोखरा की सफाई भी करवाई गई,लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो पाया।स्थानीय लोगों ने नपाध्यक्ष से इस पोखरे का सुंदरीकरण कराने की मांग की।उन्होंने जनहित,स्थानीय लोगों की मांग और लोगो के स्वास्थ्य और पर्यावरण को देखते हुए जल्दी यह कार्य कराने का आश्वाशन दिया था।बुधवार की देर शाम इस सौंदर्यीकरण का कार्य का उन्होंने शिलान्यास किया है और स्थानीय जनता को आश्वासन दिया है कि कार्य को समय सीमा के अंदर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराया जायेगा।जिससे आम जनता को इस परेशानी से छुटकारा मिल सके।इस मौके पर सभासद पति मुकुंद सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
