मिर्जापुर। रिपोर्ट विकास तिवारी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार व जिलाध्यक्ष श्री देवी प्रसाद चौधरी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लंका पहड़ी गाँव पहुँचा। जहाँ क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोर के साथ किये गये मामला प्रकाश में आया था। आरोप है कि मनबढ़ों ने लाठी-डंडे, लात घूसे व बेल्ट से पिटाई भी की। रिपोर्ट आने के बाद जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि मामला गंभीर है। पुलिस अधीक्षक इस मामले को प्राथमिकता में लेकर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाये।
प्रतिनिधिमंडल में दामोदर प्रसाद मौर्या प्रदेश सचिव, झल्लू यादव विधानसभा अध्यक्ष, मझवां, इन्दू कुमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबा वाहिनी, शिव नरायन बिन्द जिला सचिव, संतोष गोयल वरिष्ठ नेता, वन्दना गुप्ता नगर अध्यक्ष महिला सभा, लाल बहादुर यादव आंशिक ब्लाक अध्यक्ष सिटी, गणेश केशरी जिला सचिव आदि रहें।
