भारी सभा में छलका दर्द! ‘मुल्ली और आतंकी’ कहे जाने पर भावुक हुईं सपा सांसद इकरा हसन, बोलीं- ‘यह पूरे समाज की महिलाओं का अपमान
‘सहारनपुर, उत्तर प्रदेश:
कैराना से समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के छापुर गांव में एक सार्वजनिक सभा के दौरान भावुक हो गईं। उन्होंने अपने और अपने परिवार के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणियों को साझा करते हुए अपना दर्द बयां किया। सांसद इकरा हसन ने कहा कि उन्हें ‘मुल्ली और आतंकवादी’ जैसे अपमानजनक शब्दों से संबोधित किया गया, जो न केवल उनका बल्कि पूरे क्षेत्र की महिलाओं का अपमान है।शिव मंदिर विवाद से जुड़ा मामलाभावुक हुई सांसद इकरा हसन ने बताया कि यह अभद्र टिप्पणी सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के छापरपुर/छापुर गांव में कथित तौर पर एक शिव मंदिर तोड़े जाने की घटना के बाद उनके खिलाफ की गई थी। उन्होंने मंदिर तोड़े जाने पर दुख व्यक्त किया और ऐसी घटनाओं को ‘नाकाबिले बर्दाश्त’ बताया।पूर्व सांसद के समर्थक पर आरोपसांसद इकरा हसन ने भावुक होकर कहा कि उन्हें और उनके परिवार को कथित तौर पर पूर्व सांसद के नजदीकी समर्थक द्वारा गाली दी गई। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर पूर्व सांसद से सवाल किया और पूछा कि क्या वह अपने समर्थक से माफी मंगवाएंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह राजनीति नहीं, बल्कि समाज की बात करने आई हैं।’हर महिला का अपमान’इकरा हसन ने समर्थकों के बीच अपनी बात रखते हुए कहा कि जब वह चुनाव जीती थीं, तो उन्हें हर धर्म और हर जाति के लोगों ने अपनी बेटी और बहन मानकर वोट दिया था। लेकिन अब जो गालियां उन्हें दी गई हैं, वह सिर्फ उनका नहीं, बल्कि इस क्षेत्र की हर महिला का अपमान है। उन्होंने नफरत फैलाने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह समाज को तोड़ने वालों को कभी नहीं छोड़ेंगी।सोशल मीडिया पर सांसद इकरा हसन का ग्रामीणों के बीच भावुक होकर अपनी बात रखने का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने अभद्र टिप्पणी करने वाले कुछ व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है।
