पिकअप चालक से लूट का पर्दाफाश: लैपटॉप बरामद, दो बदमाश गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

“सकलडीहा कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पिकअपचालक से लैपटॉप लूट कांड का खुलासा हो गया है। मामले मेंदो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लैपटॉप बरामद कियागया है। दोनों के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हें”

पिकअप चालक से लूट का पर्दाफाश: लैपटॉप बरामद, दो बदमाश गिरफ्तार

चालक से लूट: लैपटॉप बरामद, दो आरोपी गिरफ्तारसकलडीहा, चंदौली। सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ावल गांव के पास बीते दिनों एक पिकअप चालक से हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा गया लैपटॉप और नगद 4500 रुपये बरामद कर लिए हैं।वारदात का विवरणयह घटना कुछ दिन पहले सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ावल गांव के समीप हुई थी। पिकअप वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसे धमकाकर रोक लिया और उससे एक लैपटॉप समेत 45 सौ रुपये नकद लूटकर फरार हो गए थे।

चालक की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगीपुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘अपराधियों के खिलाफ अभियान’ के तहत पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी थी। इसी क्रम में पुलिस ने शनिवार रात को दो वांछित आरोपियों को धर दबोचा।गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सूजल सिंह उर्फ गोलू उर्फ प्रधान (निवासी खोर गांव) और प्रियांशु उर्फ विराट यादव (निवासी बढवलखास गांव) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूट का लैपटॉप और 4500 रुपये नकद बरामद कर लिया है।दोनों गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि वे जिले में अपराध नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!