चंदौली के धानापुर में ‘घर वापसी’ कार्यक्रम, मिशनरियों के बहकावे में आए एक दर्जन से अधिक लोगों ने पुनः अपनाया हिन्दू धर्म
धानापुर/चंदौली।
चंदौली जनपद के धानापुर थाना क्षेत्र के रामरूपदासपुर गांव में बुधवार को ‘घर वापसी’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मिशनरी संगठनों के बहकावे में आकर ईसाई धर्म अपना चुके एक दर्जन से अधिक लोगों की पुनः हिन्दू धर्म में वापसी कराई गई।रामरूपदासपुर स्थित मंदिर में यह कार्यक्रम विशेष पूजा-पाठ और हवन के माध्यम से सम्पन्न हुआ।


जानकारी के अनुसार, मिशनरी संगठनों ने बीते समय में गांव के कुछ निर्धन परिवारों को आर्थिक और सामाजिक प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया था, जिसके बाद इन परिवारों ने हिन्दू रीति-रिवाजों से दूरी बना ली थी।समाज के जागरूक वर्ग और हिन्दू संगठनों की पहल पर ये परिवार अब अपनी जड़ों की ओर लौटे हैं। इस ‘घर वापसी’ कार्यक्रम में मुख्य भूमिका भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े कार्यकर्ताओं की रही। इन लोगों ने न केवल संबंधित परिवारों को समझाया, बल्कि उनके लिए विधिवत धार्मिक अनुष्ठान की भी व्यवस्था कराई।इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने कहा, “कुछ बाहरी ताकतें हिन्दू समाज को तोड़ने का प्रयास कर रही हैं, परन्तु अब समाज जागरूक हो रहा है। हमारी संस्कृति और परंपरा में लौटना ही सही मार्ग है।”राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास आगे भी जारी रहेंगे, जिससे किसी भी प्रकार की धर्मांतरण की गतिविधियों को रोका जा सके। गांव में इस कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया।
