डीसीसीसी में पहला और स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान आने पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

डीसीसीसी में पहला और स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में तीसरा स्थान आने पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को किया सम्मानित

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर।विंध्याचल कैंप कार्यालय पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मीरजापुर नगर पालिका परिषद के डीसीसीसी के समस्या के निस्तारण में प्रदेश में पहला और स्वच्छ घाट प्रतियोगिता में प्रदेश में तीसरा स्थान आने पर ईओ,मुख्य सफाई निरीक्षक,सफाई नायकों एवं सफाई मित्रो को माला पहनाकर सम्मानित किया।इसके साथ ही ऑनलाइन टैक्स जमा करवाने में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों विक्की मौर्या,ऐश्वर्य शर्मा, शुभम मोदनवाल को भी सम्मानित किया गया।बता दे बीते शुक्रवार को लखनऊ में नगर विकास मंत्री ए.के शर्मा ने मीरजापुर नगर पालिका के बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए बधाई भी दी थी।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छ घाट प्रतियोगिता के अंतर्गत दीपावली और छठ पूजा पर स्वच्छता कार्यक्रम घाटों पर जो किया गया था,उसमें न.पा.मीरजापुर को तीसरा स्थान मिला है।इस प्रतियोगिता में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने सहयोग किया था,उन्हें सम्मानित किया गया है। कर्मचारियों की बदौलत ही मीरजापुर आगे की ओर बढ़ रही है और उन्हीं के मेहनत के कारण पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान मिला है।इसके साथ ही डीसीसीसी में जनता द्वारा की गई शिकायतों के निस्तारण में पहला स्थान प्राप्त किया है।मीरजापुर में हम लोग प्रयास कर रहे है कि स्वच्छता में भी आगे बढ़े और ये प्रयास हमारा सार्थक भी हो रहा है,पूरे नगर पालिका परिवार के सभी मा. सभासद,अधिकारी और कर्मचारी लगातार सब मिलकर स्वच्छता में आगे ले जाने का प्रयास कर रहे है।इंदौर जैसी सफाई व्यवस्था करने के लिए वहा से टीम भी बुलाई गई है,कुछ दिनों में इंदौर में स्वच्छता का काम देखने वाले एमडी भी आ रहे है जो पालिका के कार्यशाला में शामिल होकर यहां के लोगों को स्वच्छता के बारे में जानकारी देंगे।जनता जनार्दन के सहयोग से मीरजापुर को और स्वच्छ,सुंदर और स्वस्थ बनाया जाएगा।इस मौके पर ईओ जी लाल,के.एन.ए अरविंद यादव,ए.ई विपिन मिश्रा,सीएसआई मनोज सेठ,कर समाहर्ता विक्की मौर्या सहित सफाई नायक,सफाई मित्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!