एन.एस.एस. द्वारा ग्रामीणों को मिली वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल फ्रॉड की जानकारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर

RIPORT VIKASH TIWARI

स्थित बी.एच.यू. के राजीव गांधी दक्षिण परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संख्या 011(बी) द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. त्रिभुवन नाथ के नेतृत्व में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम बरकछा खुर्द में किया गया। शिविर के प्रथम दिवस, स्वयंसेवको द्वारा ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियों के माध्यम से साइबर फ्रॉड एवं वित्तीय धोखाधड़ी से बचने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर आरोह फाउंडेशन मिर्ज़ापुर के पदाधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों को वित्तीय साक्षरता, बीमा की आवश्यकता एवं प्रमुख बीमा योजनाओ तथा डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के तरीको के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक मीरजापुर के श्री अजीत श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीण-स्तर पर प्राथमिक कृषि ऋण समितियाँ की उपयोगिता पर ग्रामीणों को जानकारी दी। इस कार्यक्रम का सफलतापूर्ण संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ त्रिभुवन नाथ ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!