तनाव आज समाज के हर वर्ग में हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है। तनाव संबंधों में बिखराव, स्वास्थ्य जनित समस्याओं और अनेक सामाजिक विसंगतियों को जन्म दे रहा है-कु पूनम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

RIPORT VIKASH TIWARI

ब्रह्माकुमारीज, मीरजापुर द्वारा दि 21 मार्च से 29 मार्च तक GIC मीरजापुर के मैदान पर आयोजित 9 दिवसीय ” अलविदा तनाव ” कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में संस्था सेवा केंद्र “प्रभु उपहार भवन” में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी, जिसमे जनपद के सभी समाचार पत्रों, इलेक्ट्रॉनिक चैनलों और यू ट्यूब चैनलों के पत्रकार बंधु उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विश्व विख्यात तनाव प्रबंधन विशेषग्या ब्र कु पूनम बहन ने कहा कि तनाव आज समाज के हर वर्ग में हमारे जीवन को प्रभावित कर रहा है। तनाव संबंधों में बिखराव, स्वास्थ्य जनित समस्याओं और अनेक सामाजिक विसंगतियों को जन्म दे रहा है। इसका एक मात्र उपाय है आध्यात्मिक जीवन शैली। किंतु लोग इसको बहुत कठिन समझ नहीं अपनाते। यह कार्यक्रम लोगों को सहज रीति से जीवन जीने की कला सिखलाएगा। संस्था के पूर्वी उ प्र / पश्चिम नेपाल जोंन के निदेशक ब्र कु दीपेंद्र ने भी संस्था की विश्व व्यापी सेवाओं के विषय में विस्तार से जानकारी दी। ब्र कु प्रदीप ने पूनम बहन जी का पूरा परिचय दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ भ्राता बी के पंकज भाई जी और सोनभद्र सेवा केन्द्र प्रभारी बी के सुमन दीदी भी उपस्थित थे। मीरजापुर सेवा केंद्र प्रभारी बी के बिन्दू दीदी ने सभी पत्रकार बंधुओ को धन्यवाद दिया और अनुरोध किया कि वे इस कार्यक्रम को जन- जन तक पहुंचाने में सहयोग दें। सभी पत्रकार बंधुओ का विधिवत स्वागत किया गया और ब्रह्मा भोजन करा कर सौगात देकर विदा किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!