जनपद में चल रहे सौ दिवसीय सघन टीबी खोजी अभियान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

RIPORT VIKASH TIWARI

शासन के मंशानुशार 1 जनवरी 2025 से जनपद में चल रहे सौ दिवसीय सघन टीबी खोजी अभियान अंतर्गत आज दिनांक 20 मार्च 2025 को क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपने विभागीय टीम के साथ जिला कारागार मिर्जापुर में निरुद्ध बंदियों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए उनके बीच टीबी रोगियों की खोज की गई।
उक्त प्रयास क्रम में दो संदिग्ध क्षय रोगी संज्ञानित हुए जिन्हें स्वास्थ्य टीम द्वारा तत्काल बलगम जांच कराने हेतु फाल्कन ट्यूब उपलब्ध कराया गया।
सतीश यादव द्वारा उक्त मरीजों को आश्वस्त भी किया गया कि जांचोपरांत टीबी के लक्षण पाए जाने की स्थिति में अभिलंब नि: शुल्क इलाज शुरू कर दिया जाएगा साथ ही पाए गए मरीज के खाते में पोषण योजना के तहत ₹1000 प्रति माह दिया जाएगा जो पूरे इलाज अवधि तक हर माह बैंक खाते में भेजा जाएगा।
वही यादव द्वारा जेल में मौजूद अस्पताल अधीक्षक डॉ प्रदीप कुमार एवं फार्मासिस्ट श्याम नारायण बिंद से अनुरोध भी किया गया कि कोई भी बंदी टीबी के लक्षणों से प्रभावित संज्ञान में आता है तो क्षय विभाग को सुचित करने का प्रयास करें जिससे कि संदिग्ध मरीज की जांच ससमय कराते हुए इलाज सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
उक्त अवसर पर क्षय विभाग से टीबी एचबी अवध बिहारी कुशवाहा, राइटर जगपाल उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!