हीट वेव से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आयोजित विभागीय बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

RIPORT VIKASH TIWARI

मीरजापुर 20 मार्च 2025- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देशन में जनपद में हीट वेव के प्रभावों को न्यून करने करने के उद्देश्य से समस्त संबंधित विभागों कि आज जिलाधिकारी कि अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया l बैठक में मुख्य रूप से समस्त संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ हीट वेव प्रबंधन हेतु विभाग वार जिम्मेदारियों को चिंहित करते हुए निर्धारित किया गया l
मुख्य रूप से बैठक में समस्त संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया कि आने वाले चैत्र नवरात्रि मेला में हीट वेव के प्रभाव को आम जनमानस के मध्य न्यून करने के लिए माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर में उचित प्रबंध किये जायें जैसे निःशुल्क प्याऊ कि व्यवस्था, स्थान-स्थान पर वाटर कूलर का प्रबंधन, कॉरिडोर में भीड़ को देखते हुये छांव प्रदान करने हेतु टेंट, फ्लोर मैट, कूलर इत्यादि कि वयवस्था कि जाये l स्वास्थ्य विभाग में आशा, एoएनoएम की सहायता से ओआरएस का पैकेट का घर घर अत्याधिक वितरण किया जाये तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा कर्मियों का उपयुक्त प्रशिक्षण किया जाये जिससे कि हीट वेव संबंधित बीमारियों का तत्काल पहचान करते हुए प्रभावित का राहत स्वरूप इलाज किया जाये, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइस पैक, ओ0आर0एस0 पैकेट इत्यादि कि पर्याप्त व्यवस्था कर ली जाये, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इत्यादि पर हीट वेव आईसोलेशन वार्ड बना लिया जाये l पर्यटन- नगर पालिका तथा परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड-मंदिर-धार्मिक स्थल एवं रेलवे स्टेशन इत्यादि परिसरों में छाँव घर एवं प्याऊ कि व्यवस्था कि जाये, शिक्षा विभाग द्वारा हीट वेव कि मौसम संबंधित चेतावनी के अनुसार स्कूल के समय में बदलाव किया जाये एवं स्कूलों में बाहरी फील्ड कि गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल इत्यादि कि व्यवस्था कि जाये, विद्युत विभाग द्वारा हीट वेव के दौरान मुख्यतः पीक हीट आवर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये, जल निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, नगर विकास-नगर पालिका- नगर पंचायत- श्रम विभाग द्वारा हीट वेव के परिप्रेक्ष्य में चिंहित संवेदनशील क्षेत्र तथा विभिन्न फैक्ट्रियों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल, छाँव क्षेत्र कि व्यवस्था के साथ विभिन्न फैक्ट्रियों में पीक हीट आवर के दृष्टिगत कार्मिकों के ड्यूटी की समय सारणी में बदलाव किया जाए l बैठक कि विस्तृत जानकारी हेतु बैठक कि कार्यवृत से जानकारी प्राप्त करें l

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!