बुलंदशहर: प्रशासन की नाक के नीचे ‘अवैध खनन’ का खेल, पंडावल चौकी के सामने रात भर दौड़ रहे मिट्टी से लदे ट्रैक्टर
रिपोर्ट दीपक चौहान
बुलंदशहर। जिले के थाना छतारी क्षेत्र अंतर्गत पंडावल चौकी के पास अवैध खनन का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज्जुब की बात यह है कि पुलिस चौकी के ठीक सामने से रात भर मिट्टी से लदे ट्रैक्टर फर्राटा भर रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है।स्थानीय निवासियों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद भी पुलिस ढुलमुल रवैया अपनाती है। कई बार शिकायत करने पर ‘गश्त’ का हवाला देकर मामले को टाल दिया जाता है। हैरानी तब होती है जब पुलिस तब मौके पर पहुँचती है,


जब खनन माफिया अपना काम समेट कर निकल चुके होते हैं। तेज रफ्तार ट्रैक्टरों के कारण इलाके में किसी बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है। अब सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है?










