गरीब परिवारों के लिए वरदान: मीरजापुर में सामूहिक विवाह योजना के तहत 211 जोड़ों का विवाह संपन्न

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

🎉 मीरजापुर में ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के तहत 211 जोड़ों का विवाह, जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद!मीरजापुर, 03 नवम्बर 2025:

रिपोर्ट विकास तिवारी

समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का एक भव्य कार्यक्रम (मेगा इवेंट) राजकीय इण्टरमीडिएट कॉलेज, महुवरिया, मीरजापुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विकास खण्डों और नगरपालिका से आए कुल 211 जोड़ों का सामूहिक विवाह विधि-विधान से संपन्न हुआ।इन 211 जोड़ों में अनुसूचित जाति के 134, अन्य पिछड़ा वर्ग के 76 और अल्पसंख्यक वर्ग का 1 जोड़ा शामिल रहा।

✨ नव दम्पतियों को मिला माननीय जनप्रतिनिधियों का आशीर्वादसमारोह में मुख्य रूप से नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या, छानबे विधायक श्रीमती रिंकी कोल, एवं नगरपालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी सहित अन्य गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी माननीय जनप्रतिनिधिगण ने नव-दम्पतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उनके सुखद तथा मंगलमय जीवन की कामना की।

🤝 सरकार की महत्वाकांक्षी योजना: ‘मील का पत्थर’अपने संबोधन में, माननीय विधायकों ने उत्तर प्रदेश सरकार को आर्थिक रूप से गरीब परिवारों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब और बेसहारा माता-पिता को अपनी बेटियों की शादी करने में सक्षम बनाकर “मील का पत्थर” साबित हो रही है।

💰 योजना के लाभ: खुशहाल जीवन के लिए आर्थिक मददमाननीय जनप्रतिनिधियों ने प्रत्येक वर-वधू को विवाह का प्रमाण-पत्र और उपहार हेतु आवश्यक सामग्री भी वितरित की। उन्होंने योजना के तहत दिए जाने वाले लाभों की जानकारी दी: * कुल धनराशि: प्रति जोड़े की शादी में ₹1,00,000/- खर्च किए जाते हैं। * कन्या के खाते में सहायता राशि: दाम्पत्य जीवन में खुशहाली और गृहस्थी की स्थापना हेतु ₹60,000/- की सहायता राशि सीधे कन्या के बैंक खाते में भेजी जाएगी। * उपहार सामग्री: विवाह संस्कार के लिए ₹25,000/- की आवश्यक सामग्री (जैसे कपड़े, बिछिया, चांदी की पायल और अन्य गृहस्थी का सामान) दी गई। * आयोजन खर्च: कार्यक्रम के आयोजन (भोजन, पंडाल, फर्नीचर, आदि) हेतु ₹15,000/- प्रति शादी की दर से आयोजक को प्रदान किए जाएंगे।इस प्रकार, समाज कल्याण विभाग द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित इस वृहद कार्यक्रम ने अनेक गरीब परिवारों के सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!