भगवान राम पर अशोभनीय टिप्पणी, आस्था को चोट पहुँचाने के आरोप में IT Act और BN-सं. के तहत युवक गिरफ्तार
✨ चंदौली ब्रेकिंग:
भगवान श्री राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार
बलुआ (चंदौली)। धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए, चंदौली पुलिस ने भगवान श्री रामचन्द्र जी के विरुद्ध सोशल मीडिया या सार्वजनिक रूप से अशोभनीय/आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदित्य लांग्हे के कड़े निर्देशों पर की गई है।वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाईअपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.) और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के गहन पर्यवेक्षण में, बलुआ थाना पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में इस मामले में त्वरित सफलता प्राप्त की।कौन है आरोपी?विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और आरोपी को उसके घर से दबोच लिया।
* गिरफ्तार अभियुक्त:

दिव्यांश उर्फ संगम * उम्र: लगभग 20 वर्ष * पता: कल्याणपुर गांव, थाना बलुआ।पुलिस ने बताया कि अभियुक्त दिव्यांश ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह प्रकरण संज्ञान में आया।दर्ज की गई गंभीर धाराएंअभियुक्त के विरुद्ध बलुआ थाने में मु0अ0सं0- 289/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 299 बीएनएस (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 आईटी एक्ट (इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आपत्तिजनक सामग्री प्रकाशित/प्रसारित करना) के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के साथ उप-निरीक्षक रामप्रकाश यादव भी शामिल रहे।











