मुगलसराय: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार डंफर ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर; चालक केबिन में फंसा, हालत गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

Chandauli

।मुगलसराय (पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर) में भीषण सड़क हादसा: डंफर ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर, चालक केबिन में फंसापंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर, मुगलसराय: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) में देर रात नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक डंफर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। अलीनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचफेडवा के समीप नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार डंफर ने पहले से खड़ी एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आवाज सुनकर आसपास हड़कंप मच गया। टक्कर के बाद डंफर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अपने केबिन में ही फंस गया। केबिन में बुरी तरह फंसे होने के कारण चालक बाहर नहीं निकल पाया और उसकी हालत गंभीर हो गई।घटनास्थल पर तत्काल स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद, डंफर के केबिन को काटकर फंसे हुए चालक को बाहर निकाला जा सका।गंभीर रूप से घायल डंफर चालक को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात को सामान्य किया और मामले की जाँच शुरू कर दी है। पुलिस हादसे के कारणों की जाँच कर रही है कि खड़ी ट्रक सड़क पर नियमों के तहत खड़ी थी या नहीं और डंफर की रफ्तार कितनी थी। चालक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!