खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी खादी उत्सव-2023 का आयोजन

रिपोर्ट रोहित सेठ Varanasi

खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी खादी उत्सव-2023 का आयोज

 

 

वाराणसी। उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी द्वारा खादी उत्सव- 2023 का आयोजन अर्बन हॉट प्रांगण, चौकाघाट वाराणसी में दिनांक 21.12..2023 से 04.01. 2024 तक किया जा रहा है। खादी के साथ जुड़ी है हमारी आजादी अराली रवदेशी कपड़ा है खादी खादी बेरोजगारी हटाती है खादी को आज हर उम्र के व्यक्ति पसंद कर रहे है चाहे कालेज के विधार्थी या आफिस जाने वाली महिला पुरूष । अर्बन हॉट प्रांगण में हर किस्म के खादी उपलब्ध है जिसमें खादी के स्टालों में ऊनी शाल, सिल्क की साडियां सूती खादी के वस्त्र कम्बल कुर्ता शदरी गद्दा रजाई चादर कारपेट एवं सिले सिलाये खादी के परिधान उपलब्ध हैं एवं ग्रामोद्योगी उत्पादों में लगने वाले स्टाल में जैम जेली आचार मुरब्बा अगरबत्ती नमकीन लकड़ी के फर्नीचर आलमारी बक्सा आयुर्वेदिक औषधी दर्द निवारक तेल इत्यादि उपलब्ध है। प्रदर्शनी में दिनांक 24.12.2013 की कुल बिकी 125 करोड़ है। प्रदर्शनी में प्रतिदिन सायंकाल सांस्कृतिक कार्यकम का आयोजन किया जा रहा है अतः जनता से अनुरोध है कि एक बार प्रदर्शनी में परिवार सहित अवश्य आये और खरीदारी के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यकम का भी आनंद उठाये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!