बरसठी जौनपुर।
पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय असवां के छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वच्छता जागरूकता रैली प्रधानाध्यापक डॉ नंद कुमार मौर्य के नेतृत्व में निकाली गई । यह आयोजन शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत किया गया।
विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के स्वच्छता संबंधित स्लोगन से लिखि तख्क्तियां हाथ में लेकर तथा स्वच्छता गीत गाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रमोद यादव , विद्यालय के शिक्षकगण, आंगनबाड़ी, अभिभावक तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।