गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ जोरदार धमाका: घर का सामान जलकर राख, काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
गैस सिलेंडर में लगी आग, मां-बेटा झुलसे
पड़ाव । चंदौली
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के रतनपुर गांव में खाना बनाते समय गैस का पाइप लिक होने से घर में लगी आग लग गयी जिसमें मां और पुत्र दोनों जल गए। आग लगने सें घर में शोर शराबा सुन आस पास के लोगों ने बालू फेक कर आग बुझाया। मां बेटे को उपचार के लिए अस्पताल में कराया भर्ती । मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर गाँव में छाया देवी पत्नी शिव कुमार पति पत्नी दोनों विकलांग है। अपने दो बच्चों संग एक बच्चा छ: वर्ष और दूसरा बच्चा 12 वर्ष समशेर के साथ रतनपुर गाँव के निवासी है। एक ही कमरा होने सें उसी में सोना और खाना रहता है और शुक्रवार की सुबह समशेर की मां खाना बनाने के लिए गैस जलाई और
गैस का पाइप लिक था । इसका अंदाजा नहीं मिला और लिक कर रहे पाइप सें आग पकड़ लिया । खाना बना रही छाया देवी शोर मचाने लगी तभी उसका बड़ा बेटा भी आग बुझाने लगा शोर सुन आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए किसी तरह आग को बुझाया गया पर तब तक छाया देवी का दोनों हाथ और उसका बड़ा बेटा समशेर 12 वर्ष का पैर जल गया ग्रामीणों और प्रधान प्रतिनिधि ओमप्रकाश मौके पर पहुंच कर दोनों मां बेटे को इलाज के लिए रामनगर लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय में भर्ती कराया ज्यादा न जलने सें उपचार कर छुट्टी दे दी गई। वही लोगों के बीच बड़ी दुर्घटना नहीं हुई इस बात चर्चा रही।