_भाजपा नेता ने विजिलेंस के चालक – सिपाही को मार-पीट ले गए थाने मामले का किया जा रहा है जांच – सीओ_
INDIA समाचार 24×7
रिपोर्ट शिवम विश्वकर्मा
डीडीयू नगर। नगरपालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 मुगलचक में शुक्रवार को बिजलेस कार्यालय के बाहर भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए चालक व एक सिपाही को मारपीट कर थाने ले गए। इसकी जानकारी होते ही समर्थकों के अलावा बिजलेंस टीम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक थाने पर मामला चलता रहा।
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के सैदपुरा गांव गुरुवार को विजिलेंस की टीम छापेमारी कर कई लोगों के घरों में अवैध रूप से बिजली चोरी पकड़ लिया। गांव के मदन चौहान का आरोप है कि चालक और एक सिपाही द्वारा मुझसे तीस हजार रुपए किया । मैंने गुरुवार को ही25000 रुपए दे दिया। शुक्रवार को कार्यालय के बाहर गली में 4000 हजार रुपए और दे दिया। तभी भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी अपने समर्थकों के साथ धमक पड़े। ड्राइवर और सिपाही को मारते पीटते अपने गाड़ी में बैठा कर थाने ले गए।
इसकी जानकारी होते ही थाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विजिलेंस टीम के आला अधिकारी भी पहुंच गए। जिसको लेकर देर शाम तक गहमा गहमी का माहौल थाने में बना रहा। इस संबंध में भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी ने बताया कि विजिलेंस कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं से धन उगाही का कार्य किया जा रहा था। इस संबंध में सीओ आशुतोष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। इसके बाद उचित कार्रवाई किया जाएगा।