रिपोर्ट रोहित सेठ Varanasi
फन ए सिपहगिरी की युद्ध कौशल कला का हजारों लोगो को प्रशिक्षण दिय
वाराणसी – वाराणसी जैतपुरा के रहने वाले फन ए सिपहगिरी के उस्ताद बेलाल अहमद नोमानी को भारत सरकार नीति आयोग द्वारा युद्ध कौशल प्रशिक्षण ( फन ए सिपहगिरि ) में वाराणसी सहित गुजरात । महाराष्ट्र । और राजस्थान में जा जा कर लोगो को फन ए सिपहगिरी की युद्ध कौशल कला का हजारों लोगो को प्रशिक्षण दिया । नीति आयोग ने इनकी मेहनत और कला को देखते हुए बेलाल अहमद नोमानी को “अंतराष्ट्रीय गौरव अभिमान पुरस्कार” से नवाजा है यह पुरस्कार दिल्ली में दिo 22/12/23 को मिला । ये पुरस्कार पा कर उस्ताद बेलाल अहमद नोमानी ने वाराणसी का मान सम्मान बढ़ाया है । दिल्ली में पुरस्कार ग्रहण करने के बाद आज वाराणसी आने पर बेलाल अहमद नोमानी ने बताया कि मैं भारत सरकार नीति आयोग का बहुत बहुत सुक्रगुजार हु की भारत सरकार ने मुझ नाचीज को युद्ध कौशल कला (फन ए सिपहगिरी) की प्रशिक्षण देने के लिए मुझे ये अवार्ड दे कर मेरा हौसला बढ़ाया है मैं इसके लिए भारत सरकार नीति आयोग का बहुत बहुत शुक्रगुजार हूं। मैं आगे भी भारत की इस प्राचीन कला “फन ए सिपहगिरी” को जो ये कला धीरे धीरे लुप्त होती जा रही है इस कला को बढ़ाने के लिए मैं लोगो को आगे भी निःशुल्क प्रशिक्षण देता रहूंगा । वाराणसी आने पर उस्ताद बेलाल नोमानी का स्वागत पार्षद हाजी ओकास अंसारी । अफरोज अंसारी । पार्षद गुलशन अली । पार्षद बेलाल अंसारी । डा0 डी के। उस्ताद असलम खलीफा । उस्ताद कलीम शम्स । उस्ताद मो0 यासीन । उस्ताद अब्दुल कय्यूम । उस्ताद एकराम । आदि लोगो ने किया ।