छानबे विकास खंड के तीन गांवों में न्याय पंचायतो की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट: विकास तिवारी

*छानबे विकास खंड के तीन गांवों में न्याय पंचायतो की बैठक हुई संपन्*

 

*राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने की बैठक*

 

 

 

मीरजापुर।छानबे खण्ड पालक मनोज जायसवाल ने छानबे विकास खंड के तीन गांवों बिहसड़ा,गैपुरा और हरगढ़ में पांच-पांच न्याय पंचायतों के साथ बैठक की।इस बैठक में न्याय पंचायतों के सदस्यों के साथ प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर चर्चा की।उन्होंने कहा की आगामी 26,27 एवं 28 दिसंबर तक गांव के प्रत्येक मंदिर समितियों,ग्राम सभा,भ्रमण टोली के साथ संपर्क कर बैठक किया जायेगा।प्रत्येक गांवों में 150 घरों तक पहुंचने के लिए एक टोली बनाकर संपर्क किया जायेगा।ये टोली 1 से 15 जनवरी तक प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा 15 घरों में संपर्क करेगी।इसके साथ ही 18 से 21 जनवरी तक गांवों में प्रभात फेरी निकाल कर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की जानकारी दी जायेगी।22 जनवरी को सार्वजनिक और व्यतिगत आवासों में बने मंदिरो पर कार्यक्रम किया जायेगा।प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सुबह 11 बजे से 1 बजे एवं शाम को प्रति व्यक्ति चार दीपक जलाकर पूजा पाठ का कार्यक्रम मंदिरो पर किया जायेगा।राम मंदिर बनने से करोड़ो भारतीय का सपना साकार होने जा रहा है।हम सभी हिंदू समाज के लोगो को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मनाना होगा।हम सभी को मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाना है।इस मौके पर देवी प्रसाद दूबे,स्वामीनाथ सिंह,माता सहाय,रामअवध पाण्डेय,विनय सिंह,जय सिंह,राजेन्द्र पाठक,प्रितेश सिंह,कमलेश दूबे,इंद्र बहादुर सिंह,संतोष पाठक,पुष्पराज सोनकर,अशोक शुक्ला,वरुण शुक्ला,उमाशंकर मिश्रा,शिवसागर बिन्द,राकेश सरोज,राम गुप्ता,प्रेम बहादुर सिंह,शशिकांत,गोपाल जी,अशोक गुप्ता,अशेन्द्र सिंह,मंजूलता चौबे,ऋषि जी,अमित पाठक,राजेश्वर मिश्रा,अशोक अग्रहरि,महेश यादव,सुनील अग्रहरि,बंशलाल बिन्द, संतोष गुप्ता,विजयकांत मिश्रा,सूरज अग्रहरि,रवि मोदनवाल,गोपाल पाण्डेय,अशोक शुक्ला,नारद पाल,मोहित लाल विश्वकर्मा,कृष्ण चन्द सेठ,आदि भारी संख्या में राम भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!