36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट

 

रिपोर्ट रोहित सेठ Varanasi

 

ईश्वरदेव एकादश फाइनल में, अमित ने चटकाए छह विकेट

वाराणसी, 24 दिसम्बर। मैन आफ द मैच अमित मिश्रा की शानदार गेंदबाजी (18 रन देकर 6 विकेट) की बदौलत ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने रविवार को आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत 36वीं कनिष्कदेव गोएवाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में विद्या भास्कर एकादश को 41 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। जयनारायन इंटर कालेज के मैदान पर पहले खेलते हुए ईश्वरदेव मिश्र एकादश 18.2 ओवर में 94 रन पर आल आउट हो गयी। शंकर चतुर्वेदी ने 21, अमित कुमार मिश्रा ने 26 रन बनाए। तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। विद्या भास्कर एकादश की ओर से अभिषेक कुमार व सुभाष ने दो-दो, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह, आशुतोष राय व अभिलेंदु द्विवेदी ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में खेलने उतरी विद्या भास्कर एकादश 10.4 ओवर में 54 रन पर आल आउट हो गयी। सुब्रतो मुखर्जी ने 10, अभिषेक सिंह ने 21 रन बनाए। ईश्वरदेव मिश्र एकादश की ओर से अमित मिश्रा ने छह और शंकर चतुर्वेदी ने चार विकेट चटकाए। आर॰ पी॰ गुप्ता और राज बहादुर अंपायर और अजीत कुमार कश्यप स्कोरर थे। सोमवार (25 दिसंबर) को पराड़कर एकादश और ईश्वर देव मिश्र एकादश के मध्य सुबह 10 बजे से फाइनल मैच खेला जाएगा।

मैच से पहले आज के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी आर॰पी॰ सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथि का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा॰ अत्रि भारद्वाज, खेल उपाध्यक्ष उमेश गुप्त ने किया। खेल महोत्सव में वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त, उपाध्यक्ष संजय गुप्त, संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, सुभाष चन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण तिवारी, मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, खेल संयोजक केवी रावत, क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, जिला ओलंपिक संघ के सचिव शम्स तबरेज, वरिष्ठ पत्रकार डा॰ वशिष्ट नारायण सिंह, आर॰ संजय, दीनबंधु राय, ज्ञान सिंह रौतेला, किशोर गोरावाला, सुशील मिश्र, अरशद आलम समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!