पड़ाव/ चंदौली
आबकारी विभाग खुद गांजा तस्करों पर मेहरबान हैं। हर महीने गांजा बेचने वालों से बंधी-बधाई वसूली कीजाती है जिसके बदले उनके खिलाफ कोई कार्ंवाई नहीं होती।
यही वजह है कि भांग की दुकानों के बगल में गांजे की बिक्री का धंधा पूरी निर्भीकता के साथ संचालित हो रहा है।
कुछ कुख्यात सरंगना इस धंधे को चला रहे हैं लेकिन प्रशासनिक सरंक्षण के चलते उनके खिलाफ कोई कार्यवाही ही नहीं कि जाती मुगलसराय थाने अंतर्गत पड़ाव चौराहे एव साहू पूरी में जम कर बेची जा रही है गाजा



1 तरफ एसओजी- 2 कर रही ताबड़तोड़ कार्रवाई…
दूसरी तरफ पड़ाव चौराहे पर खुलेआम गांजा की बिक्री जारी।पड़ाव चौराहे से 10 कदम व जलीलपुर चौकी से 20 की है मात्र दूरी। स्थानीय चौराहे पर स्थित भाँग की दुकान के पास कुर्सी पर बैठकर राजशाही अंदाज में बिक रहा गांजा।
स्थानीय प्रसासन की मिलीभगत से खूब फल-फुल रहा अवैध गांजे का व्यापार।
24 घंटे चौराहे पर रहने वाली पुलिस को नही है भनक, या ऊपरी दाना पानी के चक्कर में स्थानीय पुलिस अवैध गांजा व्यापारियों को दे रही संरक्षण।।।
