वाराणसी जिलाधिकारी ने वरुणा पार क्षेत्र में पेयजल और सीवर परियोजनाओं की प्रगति पर लिया जायजा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने बुधवार को ट्रांस वरुणा दीनापुर जोन (फेज-1, पार्ट-ए) में अमृत 2.0 योजना के तहत चल रही 171.54 करोड़ रुपये की पेयजल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया। इस परियोजना की प्रगति अभी 10 प्रतिशत है और इसे सितंबर 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इस परियोजना से दीनापुर, सलारपुर, लेकुपुर, सारनाथ और रमदतपुर सहित 6 वार्डों के 20,176 घरों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

अब तक 10 में से 6 शिरोपरि जलाशय और 21 में से 14 नलकूप तैयार हो चुके हैं, जबकि 414 किलोमीटर लंबी वितरण प्रणाली में 19 किलोमीटर कार्य पूरा किया गया है जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शेष कार्य को निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सूजाबाद क्षेत्र में 96.17 करोड़ रुपये की सीवर परियोजना का भी निरीक्षण किया। इस परियोजना की प्रगति 38 प्रतिशत है और इसे मई 2026 तक पूरा किया जाना है। इसमें 9 एमएलडी एमपीएस का 55 प्रतिशत, 7 एमएलडी एसटीपी का 25 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इसके अलावा 26.89 किलोमीटर सीवर नेटवर्क में से 16 किलोमीटर और 3,981 सीवर हाउस कनेक्शन पूरे किए जा चुके हैं जिलाधिकारी ने बताया कि इस परियोजना के पूर्ण होने से सायर माता और घटवारी माता ड्रेन टैप होकर गंगा में प्रदूषण का स्तर कम होगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे इसके साथ ही जिलाधिकारी ने नगर निगम वाराणसी की जेएनएनयूआरएम योजना के तहत बने 120 एमएलडी एसटीपी गोइठां और टीईपीएस का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अमृत 2.0 योजना के तहत बन रहे 1.0 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट भेलूपुर का भी स्थलीय निरीक्षण किया

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!