रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी थाना लोहता पुलिस ने धोखाधड़ी कर नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले वांछित अभियुक्त सौरभ मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर फरार अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई मामला 19 अगस्त 2025 का है, जब वादिनी ने थाना लोहता में लिखित शिकायत दी थी कि आरोपी सौरभ मिश्रा ने एम्स नई दिल्ली में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान उसने फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर भरोसा दिलाकर कई किस्तों में क्यूआर कोड के माध्यम से वादिनी से कुल 5 लाख रुपये ऐंठ लिए। शिकायत पर थाना लोहता में मुकदमा पंजीकृत किया गया और विवेचना उपनिरीक्षक सूफियान खान को सौंपी गई।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 अगस्त 2025 की सुबह करीब 10:30 बजे आरोपी सौरभ मिश्रा पुत्र वद्री विशाल मिश्रा निवासी हैदरगढ़, थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को थाना लोहता परिसर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की उम्र करीब 32 वर्ष बताई गई है गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना लोहता में बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी हैnइस सफलता में थानाध्यक्ष निकिता सिंह उपनिरीक्षक मोहम्मद सुफियान खां कांस्टेबल अखिलानंद पटेल और कांस्टेबल उपेंद्र कुमार की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने कहा कि जनता को ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत थाने में दें।
