नीले ड्रम को छत पर रखा गया था। इस पर से बदबू आ रही थी। तब जाकर पता चला कि इसमें किसी की डेडबॉडी रखी गई थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरिपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
राजस्थान में भी उत्तर प्रदेश के मेरठ की तरह एक नीले ड्रम में एक युवक को मारकर दबाने का मामला सामने आया है। ऊपर से नीले ड्रम में नमक डाल दिया गया। इसके बाद से पूरा परिवार फरार हो गया। जिस मकान में परिवार किराए पर रहता था। उस मकान मालिक का लड़का भी फरार बताया गया। हालांकि, पुलिस ने दोनों को ही कुछ घंटों में हिरासत में ले लिया है।
दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ
ये सनसनीखेज मामला खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़बास इलाके का है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। नीले ड्रम में शव मिलने के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है। हंसराम की पत्नी व मकान मालिक के बेटे को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों ही आरोपों से पूछताछ की जा रही है।
नीले ड्रम से आ रही थी बदबू
राजस्थान के खैरथल तिजारा जिले के अंतर्गत किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में एक नील ड्रम में डेड बॉडी मिलने के बाद से सनसनी फैल गई। एक मकान की छत पर रखे नीले ड्रम से तेज बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्रम की जांच की तो उसमें एक युवक का शव बरामद हुआ।
यूपी का रहने वाला था मृतक
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह करीब डेढ़ महीने से किशनगढ़बास में किराए के मकान में रह रहा था। मृतक स्थानीय ईंट भट्टे पर मजदूर के रूप में काम करता था।
मृतक के परिजनों को दी गई सूचना
घटना की सूचना मिलते ही किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण, थाना अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत और एएसआई ज्ञानचंद सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों को सूचित किया जा रहा है।
किराए के मकान में परिवार के संग रहता था मृतक
किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह निर्वाण ने बताया कि मृतक युवक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज के रूप में हुई है। वह यूपी का रहने वाला था, जो कि डेढ़ महीने पहले किशनगढ़बास में आदर्श कॉलोनी स्थित राजेश शर्मा के मकान में परिवार सहित किराए पर रह रहा था। उसके साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे बड़ा बेटा हर्षल बेटी नंदिनी और सबसे छोटा बेटा गोलू साथ रहता था। लेकिन घटना के बाद से ही वह लापता है।
हत्या के एंगल से पुलिस की टीम कर रही जांच
डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक युवक हंसराज उर्फ सूरज की लाश मकान में छत पर एक कमरे में रखे ड्रम में पड़ी हुई थी। ड्रम में लाश के ऊपर नमक डाला गया था। इससे मामला प्रथम दृष्टा में ही हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस ने मृतक युवक की लाश को किशनगढ़बास के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस की टीम अभी हत्या और उससे जुड़े कारणों की तहकीकात में जुटी हुई है।
