गाजियाबाद: आवारा कुत्ते को बचाने के चक्कर में गई महिला दरोगा की जान, सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत

दरोगा ऋचा सचान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

आवारा कुत्ता अचानक से दरोगा की गाड़ी के सामने आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में वह सड़क हादसे का शिकार हो गईं और उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। इससे उनकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक आवारा कुत्ते को बचाने के चक्कर में दरोगा की मौत हो गई। कवि नगर थाने में तैनात महिला दरोगा ऋचा सचान देर रात अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद अपने रूम लौट रही थीं। शास्त्री नगर में काटे चौक पर अचानक एक आवारा कुत्ता उनकी गाड़ी के सामने आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में रिचा ने बाइक को मोड़ा तभी सामने से एक कार आ गई। ऋचा की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। ऋचा बाइक से नीचे गिर गईं और दूर तक सड़क पर घिसटती हुई चली गईं। 

सड़क हादसे में ऋचा के शरीर पर कई जगह चोटें आईं। उनके सिर पर गंभीर चोटें आई, जिसके चलते ऋचा की मौत हो गई। मूल रूप से कानपुर की रहने वाली ऋचा सचान 2023 बैच की दरोगा थीं। इस हादसे की सूचना जैसे ही ऋचा के परिजनों को मिली, वह गाजियाबाद पहुंचे। ऋचा के पिता से जब हमने बात की तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उनकी बेटी के साथ यह हादसा हुआ है।

पिता को नहीं हो रहा यकीन

ऋचा के पिता ने बताया कि अब से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी बेटी से बातचीत की थी और उसका हाल-चाल जाना था और उनकी बेटी ने कहा था कि सब कुछ अच्छा है। ऋचा के भाई ने बताया कि अचानक कुत्ता सामने आ गया जिसके चलते बाइक गिर गई।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!