काशी नरेश की संपत्ति पर अवैध कब्जे की कोशिश :- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब्त की दो JCB

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रिपोर्ट पवन जायसवाल

पूर्व काशी नरेश की बेटी की करीब बावन बीघा जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास किया गया है। ये जमीन रामनगर से सटे कटेसर गांव में है रात में भूमाफिया जेसीबी मशीन लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंचे थे। उन्होंने जमीन की खुदाई शुरू कर दी थी तभी बेटी को इसकी सूचना मिल गई वह अपने बेटे और कर्मचारियों को लेकर मौके पर पहुंच गई उनके पहुंचते ही खुदाई करा रहे लोग भाग गए पुलिस ने मौके से जेसीबी मशीन जब्त की है आरोपियों की तलाश की जा रही है।अब विस्तार से पूरी घटना के बारे में बताते हैंकाशी नरेश की बेटी बोलीं-प्लानिंग के तहत कब्जे की कोशिशकाशी नरेश विभूति नारायण सिंह की तीन बेटियां हैं। महाराज कुमारी कृष्ण प्रिया कुमारी हरी प्रिया और कुमारी विष्णु प्रिया। महाराज कुमारी विष्णु प्रिया सबसे बड़ी हैं उन्होंने मुगलसराय थाने में 16 अगस्त को तहरीर दी है। उसमें लिखा है- महाराज बनारस विभूति नारायण सिंह ने मेरी बहनों महाराज कुमारी कृष्ण प्रिया और हरी प्रिया के साथ मुझे मौजा कटेसर, परगना राल्हूपुर, तहसील सदर जिला वाराणसी में 52 बीघा जमीन दी है।जिस पर 15 अगस्त की रात 11 बजे दो जेसीबी लगाकर कुछ लोग कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। इसके पीछे सोची समझी साजिश थी। उनको लगा था कि दिन की जगह रात में अगर वे जमीन पर कब्जा करेंगे तो किसी को इसका पता नहीं चल पायेगा।गांव के लोगों ने फोन पर दी थी सूचनाकुमारी विष्णु प्रिया ने आगे बताया-रात में भूमाफिया ने जमीन पर खुदाई का काम शुरू करा दिया था। जेसीबी की आवाज सुनकर लोगों मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा वहां दो जेसीबी तेजी से जमीन की खुदाई कर रही है। लोगों ने फौरन हमें रात में ही फोन करके जमीन पर कब्जे की सूचना दी थोड़ी ही देर में मैं अपने परिवार के सदस्यों और कुछ कर्मचारियों के साथ वहां पहुंच गई। हमें देखकर भूमाफिया और उनके कर्मचारी वहां से जेसीबी छोड़कर फरार हो गए। हमने फौरन पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में मुगलसराय थानाक्षेत्र की जालीपुर चौकी से पुलिस पहुंची। दोनों जेसीबी को कब्जे में ले लिया।भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होमहाराजा कुमारी विष्णु प्रिया ने तहरीर में भूमाफियाओं से खुद की जान को खतरा बताया है। उनका कहना है कि ये भूमाफिया हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। अगर आज हमें सूचना नहीं मिलती तो ये हमारी जमीन पर कब्जा कर लेते। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाए।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!