रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी लालपुर पांडेयपुर थाने पर कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य भजन का आयोजन किया गया देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी पर भाव विभोर काशी में दिखा अगल ही जन्मोत्सव का त्योहार कृष्णजन्माष्टमी के दिन इंस्पेक्टर से लेकर एसीपी तक दिखे अलग भक्तिमय अंदाज में एसीपी, इंस्पेक्टर, एसआई द्वारा हर थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी पर कृष्ण लीला की अलौकिक छठा देखने को मिली चाहे वो थाना लालपुर पांडेयपुर हो या थाना रोहनियां या फिर लोहता सारे अधिकारी गण जन्माष्टमी के दिन भी 2 घण्टे जनसमस्या को सुनते हुये अपनी ड्यूटी बखूबी से निभाते दिखे लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह अपना कीमती समय निकाल कर लोगो की समस्याओं पर भी ध्यान दिया लालपुर पांडेयपुर थाने जाने का अवसर मिला



वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट हमेशा वाराणसी की जनता के लिए खड़ी रहती है चाहे वो रात हो दिन हो हमेशा वाराणसी की जनता के लिए खड़ी रहती है वाराणसी पुलिस अपना घर बार छोड़ कर हमारे सेवा भाव में लगे रहते है थाना लालपुर पांडेपुर प्रभारी राजीव कुमार सिंह के कार्यकाल में वांछित अपराधियो को भी आसमान पाताल से भी खोज लाते है वाराणसी पुलिस की जितनी भी प्रशंसा की जाए काम है
