आनलाईन जुआ खेलाने व खेलने वाले 7 अभियक्तगण चौक पुलिस व SOG 2 की टीम ने किया गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रिपोर्ट पवन जायसवाल

वाराणसी चौक थाना प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा की टीम व SOG-2 प्रभारी उ0नि0 अभिषेक पाण्डेय मय टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर बेनिया पार्क के सामने स्थित आटो स्टैण्ड के पास आनलाईन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट जुआ खेलने व खेलाने वाले 07 अभियुक्तगण गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से जुआ का माल 7360/- रुपये व 06 अदद एण्ड्रायड मोबाइल बरामद व एक अदद ई रिक्शा सीज किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है मुखबिर खास की सूचना कि 7 व्यक्ति बेनिया पार्क के सामने स्थित


आटो स्टैण्ड के पास आनलाईन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट व्हाट्स एप्प ग्रुप बनाकर आनलाईन जुआ खेल व खेला रहे है। बेनिया पार्क के सामने स्थित आटो स्टैण्ड के पास कि सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्र थाना चौक की पुलिस टीम तथा SOG-2 प्रभारी उ0नि0 श्री अभिषेक पाण्डेय मय टीम मौके पर पहुँची तो उक्त स्थान पर 7 व्यक्ति मोबाइल लिये खड़े थे पुलिस बल को देखकर मोबाइल कुछ दूरी पर फेक दिये तथा भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस बल द्वारा पकड़कर पूछताछ की गयी तो बताये कि हम लोग अपने अपने मोबाइल में भाग्यलक्ष्मी नाम का ग्रुप बनाकर जुआ खेलने व खेलवाते है, जो लोग ग्रुप में जुड़कर अपने-अपने मोबाइल से नम्बर बताते है यदि आनलाइन वह नम्बर निकल गया तो वे जीत जाते है पकड़े गये अभियुक्तगण के पास से पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ किया गया तो बताये हम लोग मोबाइल में आनलाइन भाग्यलक्ष्मी नाम का ग्रुप का व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर जुआ खेलते व खेलवाते है। जो लोग ग्रुप में जुड़कर अपने-अपने मोबाइल से नम्बर बताते है यदि आनलाइन वह नम्बर निकल गया तो वे जीत जाते है। हम लोगों के पास जो भी रुपये बरामद हुए है वह जुए में जीते हुए रुपये है गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थाना चौक उ0नि0 संदीप कुमार सिंह प्रशि0उ0नि0 भरत पांडे
का0 मनोज कुमार सिंह का0 दिलीप कुमार सिंह का0 नवनीत यादव का0 भोलू खरवार उ0नि0 अभिषेक पाण्डेय प्रभारी SOG-2 हे0का0 चालक रमापति सिंह SOG-2 का0 सचिन मिश्रा SOG-2 का0 अखिलेश गिरी SOG-2 का0 शैलेन्द्र सिंह SOG-2 मौजूद रहे

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!