रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी मुंबई की तर्ज पर वाराणसी में भी ऑटो और ई-रिक्शा अपनी लेन में खड़े होंगे वहीं यात्रियों को बैठाए और उतारेंगे। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने बुधवार को पांडेयपुर समेत अन्य इलाकों में नई व्यवस्था की शुरुआत की। उन्होंने मातहतों को कड़ाई के साथ नए ट्रैफिक प्लान को लागू करने के निर्देश दिए मुंबई की तर्ज पर प्रमुख चौराहों पर ऑटो व ई-रिक्शा के लिए विशेष लेन प्रणाली शुरू की गई है। उन्होंने पांडेयपुर, रोडवेज, सारनाथ और इंग्लिशिया लाइन क्षेत्रों में नई व्यवस्था की शुरुआत की। नई व्यवस्था का निरीक्षण किया और ऑटो चालकों व यात्रियों से फीडबैक लिया। जनता ने इस पहल की सराहना की और इसे यातायात सुधार की दिशा में अहम कदम बताया मुंबई मॉडल के तहत अब शहर के प्रमुख चौराहों जैसे बीएचयू और कैंट स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर ऑटो व ई-रिक्शा निर्धारित लेन में ही खड़े होंगे। इन्हें केवल उसी लेन से यात्रियों को चढ़ाने और उतारने की अनुमति होगी, जिससे सड़क पर अव्यवस्थित पार्किंग और जाम की समस्या कम होगी। यह प्रणाली यात्रियों के लिए वाहन खोजने में आसानी, समय और ऊर्जा की बचत, तथा यातायात में निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करेगी। जो ऑटो या ई-रिक्शा चालक निर्धारित लेन से बाहर खड़े होकर जाम उत्पन्न करेंगे, उनके वाहनों को सीज किया जाएगा। वाराणसी जंक्शन से रोडवेज तक विशेष ऑटो लेन के लिए बैरिकेडिंग की गई है। इसी तरह की व्यवस्था पूरे शहर में लागू की जाएगी नई व्यवस्था के पालन को सुनिश्चित करने के लिए अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी। यातायात पुलिस की टीम लगातार निगरानी करेगी, ताकि नियमों का सख्ती से पालन हो। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य यातायात को सुचारू बनाना यात्रियों की सुविधा बढ़ाना और सड़क पर अराजकता को रोकना है। इससे वाहनों के अनावश्यक रुकने और गलत जगह पार्किंग की प्रवृत्ति खत्म होगी। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त यातायात अनिल कुमार यादव अपर पुलिस उपायुक्त यातायात आशीषुान मिश्रा सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सतीव्रत सिंह और संबंधित थाना प्रभारी मौजूद रहे









