रिपोर्ट पवन जायसवाल
वाराणसी अपराध व अपराधियों विरोध चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध तमँचा लेकर क्षेत्र मे भौकाल बनाना दो युवको को पड़ा भारी कोतवाली पुलिस ने मय तमँचा समेत पकड़ा मंगलवार को कोतवाली थाने मे प्रेस वार्ता के दौरान एसीपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया की सोमवार की रात्रि सूचना मिली की दो युवक हरिशंचंद्र पार्क के पास मौजूद है

जो नजायज असलहा लेकर लोगो डरा धमका रहे इस सूचना पर जब इस्पेक्टर कोतवाली दयाशंकर सिंह मय फ़ोर्स के साथ पंहुच उनको पकड़ा जिनके पास एक 32 बोर पिस्टल तीन जिन्दा कारतूस एक मोबाईल 2000 हजार नगद मिला पकड़े युवक का नाम सुमित यादव निवासी हरतीर्थ दूसरा मन्नू साव निवासी भेलूपुर गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक दया शंकर सिंहउ०नि० पियूष कुमार, चौकी प्रभारी अमियामण्डी उ०नि० निहारिका साहू चौकी प्रभारी कबीरचौरा उ0नि0 जितेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी सप्तसागर उ०नि०अंकित सिंह थाना कोतवाली, कमि० वाराणसी। प्र०उ०नि०हिमांशु कुमार हे0का0 जितेन्द्र यादव का० प्रवीण सिंह का० अखिलेश कुमार का० शिवम भारती मौजूद रहे
