पड़ाव माडल शॉप की आड़ में पूरी रात बिकती है, शराब व बीयर बलैक दामों में इनको नहीं किसी कानून का कोई डर, सरेआम उड़ा रहे सरकारी आदेशों की धज्जियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पड़ाव/ चंदौली मुगलसराय थाना अंतर्गत जलील पूर चौकी क्षेत्र के पड़ाव चौराहे के समीप रामनगर जाने वाली रोड के दाहिने तरफ अनुज्ञापी सत्यम कुमार मॉडल शॉप में रात 10;00 बजे के बाद पूरी तरह से अवैध तरीके से बियर व शराब का काला कारोबार हो रहा है, चहल पहल से अटा रहने वाला यह इलाका रात की अंधेरो में गुलजार रहता है यहाँ से गुजरने वाला हर एक शख्स साफ़ तौर से यह बता रहा है की यहाँ कितने दूर दराज से लोग आकर ब्लैक दामों में शराब बियर खरीद रहे है,

तस्वीरो में आप साफ़ तौर से देख सकते है की मॉडल शॉप बाहर से बंद होने के बाद गेट खोलकर अंदर से कैसे सभी ग्राहको को यह मॉडल शॉप वाला बियर और शराब का धंधा कर रहा है, माडल शॉप से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है पुलिस पिकेट कहीं इसमें आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस की मिली भगत तो नहीं अब देखने वाली बात यह है,की आबकारी विभाग की तरफ से किस तरह की कार्यवाही की जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!