विधायक रत्नाकर मिश्र ने छानबे में स्तनपान जागरूकता अभियान में लिया हिस्सा, पांटून पुल का किया उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

रिपोर्ट विकास तिवारी

मीरजापुर। नगर विधानसभा के विधायक पं. रत्नाकर मिश्र ने मंगलवार को छानबे ब्लॉक में आयोजित “स्तनपान जागरूकता अभियान” व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए मातृ-शिशु स्वास्थ्य, स्तनपान के लाभ और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। विधायक ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली कार्यकर्त्रियों को बधाई दी और उनके कार्य को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम में बीडीओ रामपाल, सीडीपीओ विकास शुक्ला, शक्ति केंद्र संयोजक सुनील अग्रहरी, सुपरवाइजर विनीता, संचालक राकेश तिवारी व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।इसी दिन, विधायक ने कोन मंडल के ग्राम कोल्हुआ कमासिन से कंपनी घाट के बीच बहुप्रतीक्षित पांटून पुल का पूजन-अर्चन कर भव्य उद्घाटन किया। इस पुल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार और अन्य गतिविधियों में तेजी आएगी। इससे स्थानीय विकास को नई दिशा मिलेगी। क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है, क्योंकि यह पुल उनकी लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है। उद्घाटन के अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री रमेश दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य अनिल सिंह, जिलामंत्री लाल बहादुर सरोज, पूर्व मंडल महामंत्री उमेश तिवारी, उत्तम पांडेय, संदीप तिवारी, मनोज दुबे, आशीष दुबे, शिवमंगल, सुभाष पांडेय व पीडब्ल्यूडी अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे ने दी।

Leave a Comment

और पढ़ें

error: Content is protected !!